पटना में हमारी गेस्ट हाउस सुविधा नहीं : एनएचएआई

नयी दिल्ली, 20 जून (वार्ता) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मेडिकल प्रेवश परीक्षा नीट पेपर लीक मामले में आरोपी के उसके पटना स्थित गेस्ट हाउस में रुकने संबंधी खबरों का खंडन किया है।

एनएचएआई ने गुरुवार को यहां जारी बयान में स्पष्टीकरण देते हुए कहा “प्रेस के कुछ वर्गों में यह बताया गया है कि नीट पेपर लीक मामले से संबंधित आरोपी पटना में एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुका था।

एनएचएआई यह स्पष्ट करना चाहता है कि पटना में उसके पास गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है।

एनएचएआई ने मीडिया में पटना में गेस्ट हाउस होने के संबंध में रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा, “मीडिया से यह अनुरोध किया जाता है कि वह इस तथ्य पर ध्यान दे कि एनएचएआई का पटना में कोई गेस्ट हाउस नहीं है और यदि पहले कोई गलत रिपोर्ट जारी की जा चुकी है तो उसे सही करे।

Next Post

दिल्ली में जल संकट के लिए भाजपा, मोदी और उपराज्यपाल जिम्मेदार :‘आप’

Thu Jun 20 , 2024
नयी दिल्ली, 20 जून (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में जल संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि बार-बार अनुरोध के बाद भी हरियाणा ने दिल्ली के हक का पानी नहीं दिया। ‘आप’ के वरिष्ठ […]

You May Like