गोड़बहरा में तीन महीने से नही वितरित हुआ खाद्यान्न

ग्रामीणों ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विधायक से किया शिकायत

सिंगरौली :देवसर विकास खण्ड के गोड़बहरा में पिछले तीन महीने से ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरित नही किया गया है। आज देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम क्षेत्रीय भ्रमण पर थे। जहां इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई। विधायक स्वयं राशन दुकान पहुंच ग्रामीणों ने अन्य से पूछतांछ कर कड़े शब्दों में कहा है कि इसमें जो भी दोषी होगा प्रशासन उस पर सख्त के साथ कार्रवाई करेगा।

जानकारी के अनुसार देवसर के विधायक राजेन्द्र मेश्राम आज क्षेत्र के भ्रमण पर निकलते थे। इसी दौरान गजराबहरा के ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत किया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के द्वारा पिछले तीन महीने से खाद्यान्न का वितरण नही किया जा रहा है। विधायक ने इसकी शिकायत मिलते ही तत्काल मोटरसाइकिल में सवार होकर उचित मूल्य दुकान पहुंच एकत्रित ग्रामीणों से विधिवत पूछतांछ कर इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि तीन महीने से राशन का वितरण नही किया जा रहा है।

विधायक ने कड़े शब्दों में कहा कि राशन का वितरण किया जाएगा और सभी हितग्राहियों को राशन मिलेगा। इसकी जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी मिलेगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ में जनपद सदस्य रामधनी यादव भी मौजूद थे। इसके उपरांत विधायक ने आसपास के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुये संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर समस्याओं के हल करने के लिए निर्देशित किया। साथ बिजली बिल संबंधी शिकायते ज्यादा होने पर जेई को अपने साथ मोटरसाइकिल पर लेकर कई टोलों में पहुंच मौके पर ही निराकरण कराया।

Next Post

पिछले वित्तीय वर्ष में ननि ने पानी की तरह बहाया करोड़ों रूपये

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 2022-23 की तुलना में चार गुना ज्यादा हैण्डपंप जीआई पाइप का किया क्रय, घोटाला से जुड़ा है मामला सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली में भ्रष्टाचार करने में कुछ अधिकारी दीमक की तरह लगे हुये हैं। पिछले […]

You May Like