ठेलों पर घरेलू गैस से बन रहा था चाय-नास्ता

जबलपुर: मालगोदाम में ठेलों पर घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए चाय नाश्ता बनाया जा रहा था। सिविल लाइन पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।टीआई  नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर मालगोदाम रोड़ किनारे   घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक इस्तेमाल कर चाय नास्ता का ठेला लगाया हुआ था संचालक अजय सिंह राजपूत उर्फ अज्जू 24 वर्ष निवासी   गोरखपुर खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

कब्जे से एक एचपी कम्पनी का घरेलू गैस सिलेण्डर, सिंगल चूल्हे की भट्टी, जिसमें पाईप गैस वाली एव रेग्युलेटर लगा हुआ है जप्त किये गये। इसी प्रकार भ्रमण के दैारान प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर मालगोदाम रेाड किनारे  घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग कर दीपचंद मार्को उर्फ दीपक उर्फ प्रकाश 32 वर्ष निवासी  मालगोदाम चौक का चाय नास्ता का ठेला  लगाकर आम ग्राहकों केा बेच कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था जिसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया

Next Post

गुमराह कर ट्रांसफर करवा लिए 45 हजार

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: खाते में गलती से रूपये चले जाने की झूठी जानकारी देकर गुमराह कर  धोखाधडी करते हुये 45 हजार रूपये ट्रांसफर करवा लेने वाले आरोपित के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के […]

You May Like