वेलकम की ओपनिंग के पहले ब्लॉस्ट, एक की मौत, आठ घायल

*संशोधित* ……

निर्माणाधीन होटल में गैस लाइन में टेस्टिंग के दौरान हुआ धमाका, दूसरे माले का हिस्सा हुआ तहस-नहस

 

जबलपुर। तिलवारा थानातंर्गत बरगी हिल्स के समीप निर्माणाधीन होटल वेलकम की ओपनिंग से ब्लॉस्ट हो गया। हादसे से भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। ब्लॉस्ट इतना जोरदार रहा कि होटल का एक हिस्सा नहस-नहस हो गया और मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। रेस्क्यू के बाद घायलों को उपचार के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।  प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि होटल में किचिन के लिए गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा था।  प्रथम माले पर टेस्टिंग सफलतापूर्वक हो गई थी और दूसरे माले में टेस्टिंग  के दौरान हादसा हो गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप समेत पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।

जानकारी अनुसार तिलवारा के बरगी हिल्स में होटल वेलकम निमार्णाधीन था जिसका काम अंतिम दौर में चल रहा था और इसकी जल्द ही ओपनिंग होने वाली थी  आलीशान होटल का काम जोर-शोर से चल रहा था। होटल के फस्र्ट फ्लोर में किचिन से जाने वाली गैस पाईप लाईन की टेस्टिंग भी पूर्ण हो चुकी थी, सेकेण्ड फ्लोर पर टेस्टिंग का काम चल ही रहा था। इसी दौरान शनिवार शाम करीब चार बजे जबरदस्त ब्लॉस्ट हो गया और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गये। हादसे में एक महिला की मात हो गई जबकि आठ घायल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन होटल में हुई सिलेंडर विस्फोट की घटना में मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की है।

हादसे का शिकार होने वाले उत्तराखंड, छिन्दवाडा,  यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र से आए थे। हादसे में जागृति भवसेर पिता भवसेन लिब्बू राउंडल 22 वर्ष निवासी पोस्ट कलवाल जिला नासिक महाराष्ट्र की मौत हुई है जबकि  अभिषेक सिंह नेगी पिता राजेन्द्र सिंह नेगी 21 वर्ष निवासी 35 ग्राम पोस्ट पैडुल उत्तराखंड प्रदेश, श्याम सिंह पिता उदय सिंह 35 वर्ष निवासी श्रीकृष्णा नगर पलोई राजस्थान प्रदेश, भूपेन्द्र कुमार पिता बलवंत राम 20 वर्ष निवासी ग्राम लाख पोस्ट हरवार जिला वगलेश्वर उत्तराखंड प्रदेश, अनिल कुमार पिता रोहितेश्वर जैनिस 28 वर्ष निवासी ग्राम दिलवार पोस्ट मलवा थाना छिसवा जिला जांघम, सोहम भवगिरिया पिता प्रसाद भवगिरिया 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 10 काली मंदिर के पास न्यूटन परासिया जिला छिन्दवाडा मप्र पुनित पिता राजवीर सिंह 21 वर्ष निवासी मीरपुर कालूपुर समशाबाद, जिला आगरा उत्तर प्रदेश, नित्यानंद पिता जीएन गुप्ता 24 वर्ष निवासी कुशी नगर उत्तर प्रदेश, सोनम पिता प्रसाद भवरिया परासिया जिला छिन्दवाडा घायल है।

घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो: सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो साथ ही होटल संचालक निर्धारित मापदंडों का सख्ती से पालन करें। इसके साथ उन्होंने लिखा कि इस दुखद घटना में घायलों को बेहतर उपचार देना, हमारी प्राथमिकता है। समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। घटना में दुर्भाग्य से एक महिला की असामयिक मृत्यु हुई है, शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

50 से 30 प्रतिशत झुलसे

घायल करीब 50 से 30 प्रतिशत झुलसे है। जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बम स्क्वॉड, एफएसल, एनडीआरएफ पहुंंची

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड क साथ बम स्क्वॉड, एफएसल, एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई थी।  सबसे पहले आग पर काबू पाया गया जिसके बाद घायलों को बचाने रेस्क्यू शुरू हुआ।इसके बाद मलबे को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई।

सांसद पहुंचे हालचाल जानने

हादसे की खबर लगते ही जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे घायलों को देखने मेडिकल पहुंचे एवं घायलों के समुचित उपचार के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद गोटिया,राजीव बेटिया उपस्थित रहें।

इनका कहना है

गैस पाइप लाइन में टेस्टिंग का काम चल रहा था इसी दौरान लीकेज हुआ और ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक की मौत हुई है और सात लोग घायल हुए है। घायलों का रेस्क्यू कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया।

दीपक सक्सेना, कलेक्टर

 

निर्माणाधीन होटल में  ब्लास्ट हुआ है। मामले की विवेचना जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

आदित्य प्रताप, पुलिस अधीक्षक

Next Post

दिल्ली में अपराध करने वाला छनेरा में पकड़ाया,भेजा जेल

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। हरसूद पुलिस ने एक आरोपी से छुरा बरामद किया है। उस पर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। छनेरा में मोटर सायकल पर सवार युवक से पूछताछ कर तलाशी ली। […]

You May Like