ग्वालियर, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में आज सहायक कमांडेंट सीधी भर्ती कोर्स 48, सहायक कमांडेंट विभागीय कोर्स 14 तथा उप निरीक्षक विभागीय कोर्स 15 की रंगारंग दीक्षांत परेड संपन्न हुई।
इस अवसर पर सभी नव प्रशिक्षुओं ने देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता एवं सम्प्रभुता को बनाए रखने के लिए शपथ ली। सभी नव प्रशिक्षुओं को मानसिक सजगता, शारीरिक योग्यतातथा बुद्धि की तीक्षणता के आधार पर इन सबका चयन हुआ है।
इस अवसर पर महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि सभी नव प्रशिक्षुओं को देश के सबसे बडे अर्धसैनिक बल में जुडने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि बल का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। इसके कई अधिकारियों और जवानों ने अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की है इसके लिए उन्हें अनेक वीरता के पदकों से समय समय पर नवाजा गया है।
श्री चौधरी ने उत्कृष्ट आने वाले कई नव प्रशिक्षुओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आईजी ब्रजेश कुमार , डीआईजी नारायणचन्द, जसवीर सिंह, कमांडेंट एमएस वेदी, कमाडेंट संजय टंडन आदि अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।
श्री चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि पाकिस्तान एवं बांग्लादेश सीमाओं पर बीएसएफ अपना कर्तव्य बखूबी सीमाओं की रक्षा के लिए निभा रही है। बीएसएफ आंतरिक सुरक्षा में जहां नक्सलवाद को समाप्त करने आतंकवाद, तस्करी, ड्रोन हमले आदि को रोकने में अपनी प्रमुख भूमिका निभा रही है। वहीं घुसपैठ को रोकने में भी अहम भूमिका बीएसएफ की है। उन्होंने परेड की प्रशंसा करते हुये कहा कि अधिकारियों और जवानों ने 52 व 28 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण देकर इन सबकों भटटी में तपा कर फौलाद बनाया है।