जेल बंदियों को राखी बाँधने की अनुमति जारी

 

नवभारत न्यूज

खण्डवा । आगामी 19 अगस्त को ‘‘रक्षा बंधन‘‘ पर्व के अवसर पर जेलों में परिरूद्ध बंदियों की बहने जो अपने बंदी भाईयों को राखी बाँधने की इच्छुक हैं,उन्हें प्रत्यक्ष मुलाकात करने की अनुमति प्रदान की गई है।

जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल खण्डवा में परिरूध्द बंदियों को उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात करने दी जाएगी। बंदियों व जेल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राखी बांधने के दौरान राखी, रूमाल, मिठाई व नारियल जेल केंटीन से विक्रय किया जाएगा, जिसे बहनों द्वारा क्रय किया जाएगा। केंटीन से क्रय की हुई मिठाई व नारियल ही जेल के अंदर बंदियों को प्रदान किया जाएगा।

जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल बंदियों से मुलाकात हेतु बहनों को शासन द्वारा निर्धारित छायाचित्र युक्त पहचान पत्र, जिसमें पता लिखा हो, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि लेकर आना आवश्यक है, जिसके अनुसार जानकारी एवं विवरण अंकित कर जेल व्यवस्था अनुसार मुलाकात करने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बंदियों से मुलाकात हेतु पंजीकरण सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा, इस समय तक पंजीकृत बहनों को मुलाकात करने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुलाकात पर बहनों के साथ केवल 5 वर्ष तक के बच्चों को ही जेल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। जेल में परिरूध्द बंदी भाई से केवल एक बार मुलाकात करने दी जाएगी, जिस हेतु समस्त बहने एक साथ मुलाकात के लिए पंजीकरण करवाकर मुलाकात करें। उन्होंने बताया कि मुलाकात पर आने वाली बहनें मोबाईल, पर्स एवं अन्य कीमती वस्तु साथ में लेकर न आये अथवा अपने साथ आए अन्य परिजनों को सुपूर्द करके ही आए।

Next Post

जिले के प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खण्डवा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देश अनुसार सभी विद्यालयों में खीर, पुड़ी, लड्डू जैसे व्यंजन विद्यार्थियों को मध्याहन भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज परोसे गए। इसी क्रम में संस्कृति, पर्यटन,धार्मिक न्यास एवं […]

You May Like

मनोरंजन