जबलपुर: पैरोल से सजायाफ्ता गैरम्यादी वारंटीं फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतान ने दस हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया हैं।
पुलिस के मुताबिक अधारताल थाने में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत दर्ज अपराध मेंं सजायाफ्ता श्यामू बर्मन पिता बहादुर बर्मन निवासी छुई खदान गढा के पैरोल पर (जेल अवकाश) से वापस सजा भुगतने जेल दाखिल न होते हुये फरार होगा।
जिस पर सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी श्यामू बर्मन का स्थाई वारंट थाना सिविल लाईन में लंबित है। जारी गैरम्यादी वारंट की तामीली के लगातार प्रयास किये गये लेकिन श्यामू बर्मन की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही हैं।