ईरान और इजरायल के बीच तनाव के दबाव मेें शेयर बाजार में बिकवाली

मुंबई 03 अक्टूबर (वार्ता) ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के दबाव में गुरूवार में शुरूआती कारोबार में ही घरेलू शेयर बाजार में कोहरात मच गया और सेंसेक्स 1200 अंक और एनएसई का निफ्टी 340 अंकों से अधिक की गिरावट लेकर खुला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83002.09 अंक पर खुला जो पिछले दिवस के 84266.29 अंक की तुलना में 1266.20 अंक कम है। हांलाकि इसके बाद इसमे ंसुधार देखा गया जिससे अभी सेंसेक्स 83500 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 344 अंकों की भारी गिरावट के साथ 25452.85 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 25796.90 अंक पर रहा था। हालांकि यह 25451.60 अंक के निचले स्तर तक टूटा था लेकिन इसके बाद इसमें सुधार देखा जा रहा है और यह अभी 25580 अंक के आसपास में कारोबार कर रहा है।

Next Post

महिंद्रा थार रॉक्स की 60 मिनट के भीतर 176218 बुकिंग

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 03 अक्टूबर (वार्ता) एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड को हाल ही लॉन्च की गई थार रॉक्स के लिए गुरूवार को सुबह 11 बजे बुकिंग शुरू होने के 60 मिनट के भीतर 176218 बुकिंग मिली है। […]

You May Like

मनोरंजन