राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर अहिल्या पथ योजना से पीड़ित किसानो ने दी श्रद्धांजलि
अहिल्या पथ योजना रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
बड़ी संख्या में हुए किसान इकट्ठा
इंदौर: विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही अहिल्या पथ योजना के खिलाफ किसानों का आंदोलन सतत जारी है ।आज संयुक्त किसान मोर्चा एवं अहिल्या पथ संघर्ष समिति के आव्हान पर इस योजना से प्रभावित 10 गांव के किसान बड़ी संख्या में गांधी प्रतिमा पर एकत्रित हुए जहां किसानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि प्रकट की वही अहिल्या पथ से प्रभावित किसानों ने हाथों में बैनर एवं तख्ती लेकर जोरदार प्रदर्शन किया किसानों का कहना है कि भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी अहिल्या पथ योजना को सरकार जल्द रद्द करें तथा उनका कहना है की इंदौर विकास प्राधिकरण माता अहिल्या का नाम का दुरुपयोग कर रहा है तो दूसरी और किसानो की धरती माता को भी उनसे छीन रहा है ।
प्रदर्शन का नेतृत्व रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, शैलेंद्र पटेल, विनोद सिसोदिया जितेंद्र चावड़ा, ,हंसराज मंडलोई के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और उन्होंने गांधी जी के चरणों में अपना ज्ञापन रखते हुए गांधी जी से प्रार्थना की की इंदौर विकास प्राधिकरण के जमीन हड़पू अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही हजारों की संख्या में पीड़ित किसान सुपर कॉरिडोर चौराहे पर एकत्रित हुए थे और लगभग 4 घंटे धरना देकर इस योजना को रद्द करने की मांग की थी। किसान किसी भी कीमत पर अपनी कीमती एवं उपजाऊ जमीन माता को इंदौर विकास प्राधिकरण को हड़पने नहीं देगा इसी नारे के साथ बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहै प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रामप्रसाद पटेल कमल डाबी ,सोहन सिसोदिया राजेंद्र सिंह बुडानिया, सोहन सिसोदिया,,डॉ दिलीप चावड़ा, संजय सिसोदिया अमन चौधरी ,रामेश्वर धनगर , राजेंद्र यादव, आनंद सिसोदिया ,धिरज पटेल, अमित पटेल विराज सिसोदिया आदि शरीक थे
गांधी प्रतिमा पर करीब 1 घंटे तक किसानों ने नारेबाजी की और प्राधिकरण से योजना को तत्काल रद्द करने की मांग की गई ।
रामस्वरूप मंत्री
7999952909
बबलू जाधव
9977639763
7999926797