तीसरे दिन मिला नदी में बहेे बालक का शव

जबलपुर: पाटन पुल से  हिरन नदी में बहे बालक के शव की तलाश में तीसरे दिन भी  गोताखोरों, एसडीआरफ की  टीम नदी में उतरी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों चली तलाश के दौरान बालक का शव मिल गया। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक ने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।

थाना प्रभारी नवल सिंह ने बताया कि मोहित चौधरी 21 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने सूचना दी थी कि रविवार दोपहर 3 बजे उसका छोटा भाई विनोद चौधरी लगभग 17 वर्ष घर में किसी को बिना बताये घर से कहीं चला गया, परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि विनोद चौधरी  हिरन नदी के किनारे बासन घाट पर घूमते देखा था और यहां से  विनोद ने नदी में बह गया। पुलिस गुमइंशान कायम कर गोताखोरों की सहायता से तलाश करवाई जा रही थी मंगलवार को तीसरे दिन भी बलाक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला। कड़ी मशक्कत के बाद बालक के शव को बरामद कर लिया गया

Next Post

श्राद्ध कार्यक्रम में गए थे, घर में हो गई चोरी

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी ले गए चोर जबलपुर: सिहोरा थाना अंतर्गत अम्बा विहार कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपए पार कर दिए। चोरों ने […]

You May Like

मनोरंजन