जकार्ता, 01 अक्टूबर (वार्ता) इंडोनेशिया के दक्षिणपूर्व सुलावेसी प्रांत में मंगलवार को भूकम्प के तीव्र झटके महसूस किये गये।
देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम करीब 04:28 बजे आए भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गयी। इसका केंद्र वाकाटोबी रीजेंसी से 186 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में समुद्र तल के नीचे 631 किमी की गहराई पर था।
सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि भूकंप से किसी जानमाल की हानि की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।