नयी दिल्ली, 14 जून(वार्ता) खाद्य और विनिर्मित वस्तुओं के दामों में तेजी के चलते थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति गत मई में बढ़कर 2.61 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल में यह 1.26 प्रतिशत थी।
शुक्रवार को जारी मासिक रिपोर्ट के अनुसार मई में थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (2011-12) बढ़कर 153. 3 हो गया जबकि अप्रैल में यह 153.0 प्रतिशत रहा।
मई में खाद्य वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 7.40 प्रतिशत पर पहुँच गयी जबकि अप्रैल में यह 5. 52 प्रतिशत थी। इसी प्रकार खाद्य वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 185.7 था जबकि एक माह पहले 183. 6 प्रतिशत था। वहीं प्राथमिक वस्तुओं की थोक महंगाई दर 7.20 प्रतिशत रही जबकि इससे एक माह पहले यह 5.01 प्रतिशत थी।
मई में विनिर्मित वस्तुओं के थोक मूल्यों में भी वृद्धि दर्ज़ की गयी और इस वर्ग में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0. 78 प्रतिशत दर्ज़ की गयी जबकि अप्रैल में विनिर्मित वस्तुओं के थोक भाव सालाना आधार पर 0. 42 प्रतिशत कम थे।
ईंधन और बिजली की थोक दरें मई में सालाना आधार पर 1. 35 प्रतिशत ऊँची थी जबकि अप्रैल में ईंधन और बिजली वर्ग की थोक मुद्रास्फीति 1.38 प्रतिशत थी।