जीवन शैली के बदलाव से भी हृदय रोग टाले जा सकते हैः डा. राहुल

*एक दिसम्बर को दिल की बीमारी पर शिविर लगेगा*

ग्वालियर। नोएडा के फेलिक्स हास्पीटल, गुड पेशेंट केयर एवं जीवाजी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक दिसंबर रविवार को दिल की बढ़ती बीमारी को लेकर फेलिक्स हास्पीटल के प्रमुख चिकित्सक डा राहुल अरोरा ग्वालियर आकर हृदय रोगियों की जांच करेंगे। यह जांच शिविर जीवाजी क्लब में लगेगा। यह जानकारी शुक्रवार को पत्रकारों को फेलिक्स हास्पीटल के डीजीएम डा शैलेन्द्र सिंह राठौड एवं गुड पेंशेंट केयर के फाउंडर हरीश पाल ने दी।

इस अवसर पर नोएडा फेलिक्स के हृदय रोग विशेषज्ञ डा राहुल अरोरा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उन्होंने अपने 15 वर्ष के कैरियर में लगभग दस हजार एंजियोग्राफी एवं लगभग दो हजार से अधिक एजिंयोप्लास्टी से भी मरीजों को ठीक किया है। उन्होंने कहा कि उनका सक्सेस रेट 99.

पत्रकारों से चर्चा में फेलिक्स हास्पीटल के डीजीएम डा शैलेन्द्र सिंह राठौड एवं गुड पेंशेंट केयर के फाउंडर हरीश पाल ने बताया कि इन दिनों देश में जहां हृदय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं हार्ट अटैक से मौतों का आंकडा भी बढ़ गया है। इसका कारण जहां दैनिक खानपान और लोगों द्वारा परिवेश में जीवनशैली जैसे देर तक सोना, सुबह पैदल नहीं घूमना एवं तनाव आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि मौजूदा परिवेश में दिल की बीमारी (हृदय रोग) भारत में स्वास्थ्य से जुड़ी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन गई है। पुरुष ही नहीं अब महिलाओं और युवाओं में भी दिल की बीमारियों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हर साल देश में 28 प्रतिशत मौतें दिल की बीमारियों की वजह से होती हैं।

फेलिक्स हॉस्पिटल के डीजीएम डॉ. शैलेंद्र सिंह राठौड़ एवं गुड पेशेंट केयर के फाउंडर हरीश पाल ने बताया कि दिल की बीमारियों से बचाव के लिए फेलिक्स हॉस्पिटल नोएडा एवं गुड पेशेंट केयर के संयुक्त तत्वावधान में जीवाजी क्लब में एक दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से विशाल हृदय रोग एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें दिल्ली के जाने-माने अनुभवी एवं प्रतिष्ठित डॉ. राहुल अरोरा अपनी टीम के साथ हृदय रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में जांच कराने के लिए पंजीयन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। शिविर में जीवाजी क्लब, रोटरी क्लब, लायंस क्लब एवं जेसीआई का सहयोग रहेगा।

Next Post

25 की उम्र में 16 अपराध : भूरा पर लगा रासुका

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने शातिर बदमाश भूरा अंसारी के खिलाफ एनएसए के तहत वारंट जारी किया। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध […]

You May Like