खजराना और फूटी कोठी फ्लाई ओवर पर आवागमन दशहरे के आसपास

इंदौर:खजराना और फूटी कोठी ब्रिज पर आवागमन शुरू होने के लिए दशहरे तक इंतजार करना पड़ सकता है. इसका कारण यह है कि खजराना ब्रिज की एक भुजा, जिससे यातायात शुरू करने की बात हो रही है, उस पर अभी कुछ काम और बचा है. आईडीए दोनों ब्रिज का शुभारंभ एक साथ करना चाहता है.शहर में आईडीए पांच फ्लाई ओवर ब्रिज बना रहा है. इसमें से 56 करोड़ के लागत से फूटी कोठी ब्रिज बन कर तैयार है. वही खजराना, लव कुश और भंवरकुआ का काम चल रहा है. खजराना की एक भुजा तैयार हो चुकी है और कुछ काम एक हफ्ते का बाकी है, इसलिए खजराना ब्रिज से यातायात शुरू करने में देरी होगी. भंवरकुआ और लव कुश चौराहा ब्रिज की एक-एक भुजा बन चुकी है पर उनकी फिनिशिंग और बिजली पोल का काम बाकी है. पांचवा ब्रिज बाणगंगा से उज्जैन रोड का दो साल बाद पूरा होगा.
2 अक्टूबर को शुरू करने का था दावा
जनप्रतिनिधि और अधिकारी खजराना और फूटी कोठी ब्रिज को 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरु करने का दावा कर रहे थे. गांधी जयंती के दिन श्राद्ध की अमावस्या के कारण टाल दिया गया. नवरात्रि में शुरू करने की चर्चा हुई, मगर अब दशहरे के आस पास दोनों खजराना की एक भुजा और फूठी कोठी ब्रिज से आवागमन शुरू होने की संभावना है.

Next Post

भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष पर गिरी गाज

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्ता पर निष्कासित जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।कार्यवाही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार की गई। भारतीय […]

You May Like