चेन्नई, (वार्ता) मोहसीन पराम्बन ने चेन्नई में 2024 आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250आर के दूसरे राउण्ड में अपने प्रतिभाशाली रेसिंग कौशल का प्रदर्शन जारी रखा।
मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में दूसरी रेस में एक बार फिर से कमान संभालते हुए मोहसीन ने 8-लैप की रेस में मोटो3-स्पेक मशीन, एनएसएफ250आर की पूर्ण क्षमता का उपयोग किया।
अपने शांत एवं धैर्य से युक्त राइडिंग स्टाइल के साथ मोहसीन ने शुरूआत से ही रेस में लीड बनाए रखी।
उन्होंने नेशनल एवं इंटरनेशनल रेसों में अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए जबरदस्त मुकाबला किया और पहले स्थान पर पोडियम फिनिश कर अपना लोहा साबित कर दिया।
उन्होंने 15:07.015 के कुल टाईम के साथ रेस पूरी की और 1:52.236 का सर्वश्रेष्ठ लैपटाईम दर्ज किया।
इस जीत के साथ मोहसीन ने दोनों रेसों में पोडियम विजेता के रूप में राउण्ड पूरा किया है।
रोमांचक रेसिंग के कड़े मुकाबले के बीच, बैंगलुरू के दोनों युवा राइडरों सेविअन साबु और ए.एस. जेम्स ने अपने प्रतिस्पर्धी कौशल का प्रदर्शन किया और दूसरा पॉज़िशन हासिल करने के लिए पूरे उत्साह के साथ थ्रॉटल पुश करते रहे।
इस बीच सेविअन साबु जल्द आगे बढ़ गए और 15:10.965 के कुल टाईम के साथ रेस फिनिश करते हुए दूसरे स्थान पर चैकर्ड लाईन पार की।
वहीं टांग में चोट लगने के बावजूद ए.एस. जेम्स ने कोई गलती नहीं की।
मजबूत इरादे के साथ स्थिरता और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए वे तीसरे स्थान पर रहे।
उन्होंने 15:15.953 के कुल टाईम के साथ रेस फिनिश की।
दुर्भाग्य से हैदराबाद के बीदानी राजेन्दर और स्टीव वॉघ सुगी क्रैश होने की वजह से रेस पूरी नहीं कर सके।
2024 सीज़न में पांच राउण्ड होंगे, जिनकी शुरूआत 14-16 जून के बीच मद्रास इंटरनेशनल सर्किट (चेन्नई) में सीजन ओपनर के साथ हुई।
पांचवें से सातवें से पांचवे राउण्ड का आयोजन इसी वैन्यू पर जुलाई में हो रहा है और शेष रेसों का आयोजन चेन्नई में अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर में होगा।