काठमांडू, 01 अक्टूबर (वार्ता) नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में 79वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के बाद स्वदेश लौट आये हैं।
स्थानीय अखबार ‘द हिमालयन टाइम्स’ की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीवीआईपी लाउंज में स्पीकर देवराज घिमिरे, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष नारायण प्रसाद दहल और उप प्रधानमंत्रियों प्रकाश मान सिंह और बिष्णु प्रसाद पौडेल ने अमेरिका से लौटे श्री ओली का स्वागत किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्री ओली न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वैश्विक नेता के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।
श्री ओली के साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य, विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा, मुख्य राजनीतिक सलाहकार बिष्णु रिमल और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वह 24-30 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यूएनजीए सत्र में शामिल हुए और उन्होंने 26 सितंबर को महासभा को संबोधित किया।