निर्वाचित त्रि-स्तरीय महिला पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम

भोपाल, 01 अक्टूबर (वार्ता) पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की सलाहकार समिति का निर्वाचित त्रि-स्‍तरीय महिला पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन 03 एवं 04 अक्‍टूबर को यहां आरसीव्‍हीपी नरोन्‍हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विश्‍वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्‍थाओं व प्रशिक्षण संस्‍थाओं आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे। दो दिवसीय इस आयोजन के दूसरे दिन भारत सरकार की समिति भोपाल जिले की महिला प्रतिनिधि पंचायतों का भ्रमण करेगी।

Next Post

मध्यप्रदेश में पंचायत भवन बनाने के कार्य में प्रगति लाए- प्रहलाद

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की पंचायत एवं सामुदायिक भवन विहीन पंचायतों में पंचायत एवं सामुदायिक भवन बनाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए […]

You May Like