16 झोन में 20 तलघर और 70 दुकानें सील

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

इंदौर: प्रशासन और नगर निगम ने आज 20 तलघर, 70 दुकानें और चार गोडाउन सील किए. आज पार्किंग की जगह अन्य उपयोग करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी कारवाई की गई है. नगर निगम के 16 झोन अधिकारियों ने अलग अलग क्षेत्र में तलघर और दुकानें सील की.कलेक्टर अशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर पिछले एक पखवाड़े से शहर में तलघर और पार्किंग की जगह पर व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने पर सील करने की कारवाई जारी है.

इस कड़ी में आज अभी तक की सबसे बड़ी संख्या में दुकानें और तलघर के साथ गोडाउन सील किए गए है. आज नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने 22 में से 16 झोन पर करवाई को अंजाम दिया. कारवाई के दौरान अलग अलग क्षेत्र के एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर, मल्हारगंज एसडीएम निधि वर्मा और राऊ एसडीएम विनोद राठौर एवं नगर निगम के झोंन 1 से 16 के भवन अधिकारी और भवन इंस्पेक्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे.

इन स्थानों पर कार्रवाई
संयुक्त अभियान के तहत आज प्रमुख रूप से अमर विलास होटल तलघर, एमजी रोड पर अकबर अली कॉम्प्लेक्स की 44 दुकानें, पिपलिया पाला स्थित सोलारिस होटल, कंचन तिलक, आइडियल इंटरनेशनल स्कूल शामिल है. इसके अलावा नगर निगम ने द्वारकापुरी, कालानी नगर, इमली बाजार, यशवंत निवास रोड, जति कॉलोनी, शांतिनाथपुरी, स्कीम नंबर 54 और 51, नयापुरा, गोविंद कॉलोनी, अंबिकापुरी, प्राइम सिटी, सांवेर रोड, चंद्र नगर और धेनु मार्केट में पार्किंग स्थल पर व्यापारिक गतिविधि संचालित होने पर सील करने की कारवाई की गई.

Next Post

मालवा निमाड़ के कांग्रेस नेताओं को बड़ी जवाबदारी मिलेगी

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत कांग्रेस में बड़े पैमाने पर फेरबदल होने हैं. नवरात्रि के दौरान पीसीसी के गठन की चर्चा है. इसी के साथ यह भी चर्चा है कि 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम आने […]

You May Like