अल बरकत वेलफेयर सोसायटी कराएगा सामुहिक विवाह
सतना।विभिन्न समाजों में कमजोर आर्थिक तबके के लोगों की मदद के लिए आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों की तर्ज पर मुस्लिम समाज ने भी आगे बढ़ कर समाज सेवा की दिशा में कदम उठाया है। समाज की अल बरकात वेलफेयर सोसायटी ने भी सामूहिक निकाह सम्मेलन कराने का फैसला किया है।
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोसायटी के पदाधिकारियों ने समाज सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों और निकाह सम्मेलन की तैयारी की जानकारी साझा की। इस दौरान सोसायटी के सरपरस्त हाजी परवेज नवाज ,सदर जाहिद खान ,सेक्रेटरी साबिर खान , नायब सेक्रेटरी जुनैद खान , खजांची शाहिद खान भी मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को अल बरकात वेलफेयर सोसायटी समाज के विवाह योग्य 12 जोड़ों का निशुल्क निकाह कराएगी। इसके लिए जलसा आयोजित किया जाएगा। निकाह की रस्में अदा की जाएंगी और शादी शुदा जोड़ों को गृहस्थी की जरूरत का सामान उपहार में दिया जाएगा। यह पूरा आयोजन सोसायटी से जुड़े सभी सदस्यों के सहयोग से किया जाएगा।
बताया गया कि संस्था का गठन 3 नवम्बर को तीन साल पहले किया गया था। इसलिए इस आयोजन की तारीख भी 3 नवंबर ही मुकर्रर की गई है। अब तक 10 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है, आने वाले दिनों में और भी पंजीयन होने की उम्मीद है। सरपरस्त हाजी परवेज नवाज ने बताया कि कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों की मदद के लिए ही इस सोसायटी का गठन किया गया है। इसमें अभी तक शासन-प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं ली गई है। पूरा खर्च सोसायटी से जुड़े लोग ही उठाते हैं।