जापान एथलेटिक्स मीट में गुलवीर ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को किया बेहतर

निगाटा (वार्ता) भारत के गुलवीर सिंह ने शनिवार को जापान के निगाटा में योगिबो एथलेटिक्स चैलेंज कप 2024 मीट में पुरुषों की 5000 मीटर स्पर्धा में अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

विश्व कॉन्टिनेंटल टूर कांस्य स्तर की दो दिवसीय प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे डेन्का बिग स्वान स्टेडियम में गुलवीर सिंह ने 13:11.82 सेकेंड का समय दर्ज करते हुए रेस जीती। 26 वर्षीय भारतीय एथलीट ने इस साल की शुरुआत में ही संयुक्त राज्य अमेरिका में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल एथलेटिक्स मीट में 13:18.92 के समय के साथ हमवतन अविनाश साबले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था। योगिबो एथलेटिक्स चैलेंज कप 2024 में उन्होंने 7 सेकेंड कम समय दर्ज करते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किया।

इस रेस में, हांगझोऊ एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह, जापान के मेबुकी सुजुकी से मात्र दो सेकेंड के अंतर के साथ विजेता बने, जिन्होंने 13:13.80 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। एक अन्य जापानी एथलीट कोटारो शिनोहारा ने 19 खिलाड़ियों की रेस में 13:15.70 के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

गुलवीर, जिनके नाम भारत का पुरुष 10,000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 27:41.81 भी दर्ज है, उन्होंने पिछले महीने बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।

Next Post

देवरा-पार्ट 1 की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरूआत, 82.5 करोड़ की कमाई की

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा-पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरूआत करते हुये भारतीय बाजार में नेट 82.5 करोड़ की कमाई कर ली है। निर्देशक कोराटाला शिवा की एक्शन थ्रिलर फिल्म […]

You May Like