आतंकवादियों पर लगने वाला कानून लगाकर भाजपा ने हमें जेल भेजा: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आतंकवादियों और ड्रग माफिया पर लगने वाला कानून उनके और अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगाकर हमें जेल भेज दिया।

श्री सिसोदिया ने विधानसभा में आज कहा कि भाजपा के तमाम कुकर्मों, कुचक्रों और साजिशों के बावजूद सीना चौड़ा कर यहां इसलिए खड़ा हुआ हूं क्योंकि मैं ईमानदारी से काम करता रहा। आज देश में कानून का राज है। देश तो कानून से चलता है, लेकिन भाजपा 75 साल से चले आ रहे कानून से नहीं चलेगी। इन्होंने विपक्ष के जितने नेताओं के साथ गैरकानूनी काम किए, उसके लिए इन्हें उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय से कानूनी गालियां पड़ रही हैं। अब तो निचली अदालत भी इन्हें गालियां देने लगा है। आज पूरे देश में इनकी थू-थू हो रही है कि भाजपा को सत्ता क्या मिल गई, एजेंसियों का खुला दुरुपयोग होने लगा। केवल नेताओं के खिलाफ ही नहीं, देश के व्यापारियों के खिलाफ भी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के लाखों व्यापारियों के खिलाफ भाजपा ने ईडी को शोषण का अड्डा बना रखा है। पहले पीएमएलए के नोटिस दिलवाते हैं, चार बड़े व्यापारियों को जेल में भेज देते हैं और उसके बाद धमकी देते हैं कि देखों चार बड़े व्यापारी और चार बड़े नेता जेल में डाल रखे हैं, एक साल से निकलने नहीं दिया। आतंकवादियों और ड्रग माफियाओं वाले कानून लगाकर तुम्हें भी जेल में डाल देंगे नहीं तो चंदा दे दो। बेचारे व्यापारियों को फिर चंदा देना पड़ता है।

श्री सिसोदिया ने कहा कि मैं ईडी और सीबीआई की हिरासत में रहा हूं। हिरासत में उन बेचारे अफसरों के पास कुछ पूछने के लिए नही होता था। 10-15 मिनट आधे घंटे बात करते थे। वह भी धीरे-धीरे खुलने लगे और पता चला कि भाजपा सीबीआई और ईडी दोनों के पीछे पड़ी हुई थी कि किसी भी तरह इस तथाकथित शराब घोटाले को 10 हजार करोड़ रुपए का घोटाला बनाओ। अधिकारियों ने कहा कि 10 हजार करोड़ का घोटाला तो तब बनाएं जब एक चवन्नी भी मिले। यहां तो किसी से यहां चवन्नी भी नहीं मिल रही, कहां से 10 हजार करोड़ का केस बनाएं?

उन्होंने कहा कि एजेंसियों के दुरुपयोग का इन्हें पीएचडी अवॉर्ड मिलना चाहिए। भारत के इतिहास में इससे ज्यादा टुच्चेपन के काम में एजेंसियों का दुरुपयोग कहीं नहीं हुआ। जब यह सारी चीजें इतिहास में दर्ज होंगी तो इन्हें लानत दी जाएगी कि जिन एजेंसियों को इतने शानदार काम के लिए बनाया गया था इन लोगों ने उसे इन टुच्चे कामों पर लगा दिया।

Next Post

प्रदूषण पर नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग बना ‘मूकदर्शक’

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 27 सितंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) से नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के मामले […]

You May Like

मनोरंजन