बिना परीक्षण के लौट गये विकलांग, औपचारिकता में निपटा परीक्षण शिविर

० सीधी जनपद पंचायत में आयोजित दिव्यांगता परीक्षण शिविर के मेडिकल बोर्ड की आधी-अधूरी टीम के कारण ज्यादातर लोगों का नही हो सका परीक्षण

नवभारत न्यूज

सीधी 27 सितम्बर। जनपद पंचायत सीधी में आज आयोजित दिव्यांगता परीक्षण शिविर के मेडिकल बोर्ड की आधी-अधूरी टीम के कारण ज्यादातर लोगों का परीक्षण नहीं हो सका। बिना परीक्षण के ही अधिकांश विकलांग लौट गये। यहां का परीक्षण शिविर पूरी तरह से औपचारिकता में निपटा दिया गया।

बताते चलें कि भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांग जनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु जिले में खण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत सीधी दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिला मुख्यालय में आयोजित यह शिविर पूरी तरह से अव्यवस्थाओं के साये में रहा। विडम्बना यह थी कि दिव्यांग जनों के परीक्षण के लिये जो मेडिकल बोर्ड की टीम जनपद पंचायत सीधी पहुंची थी उसमें आधे-अधूरे डॉक्टर शामिल थे। मेडिकल बोर्ड में आर्थो के डॉक्टर शामिल नहीं थे। बताया गया क आर्थो के डॉ.अरविन्द सोनी अवकाश पर हैं। इस वजह से नहीं आ सके। ऐसे में हड्डी की विकलांगता से त्रस्त लोगों का मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका। जबकि सबसे ज्यादा हड्डी से संबंधित दिव्यांगजन शिविर में पहुंचे थे। शिविर में पहुंचे कई दिव्यांगजनों ने बताया क यहां काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। जब मेडिकल बोर्ड में समूचे डॉक्टर हीं नहीं हैं तो मेडिकल सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के लिये पंजीयन का काम किया गया है लेकिन उपकरण देने के लिये दो महीने बाद संपर्क करने को कहा गया है। शिविर की समाप्ति तक करीब आधा सैकड़ा दिव्यांगों का ही परीक्षण हो सका।

००

परीक्षण के लिये उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने बुलाई गई पुलिस

सीधी जनपद में आज आयोजित खण्ड स्तरीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर के मेडिकल बोर्ड में दिव्यांगों की भारी भीड़ सुबह से ही उमडऩा शुरू हो गई थी। सबसे ज्यादा अव्यवस्था दिव्यांगों के परीक्षण को लेकर थी। यहां डॉक्टरों की आधी-अधूरी टीम के आने से अधिकांश लोगों के मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनाये जा रहे थे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि नियंत्रित करने के लिये पुलिस बुलानी पड़ी।

००

भीड़ के कारण नहीं करा पाया परीक्षण: अभिकरण

मैं दोनो पैर से दिव्यांग हूं। शिविर में परीक्षण कराने के लिये अपने गांव सूखी, ग्राम पंचयत भगोहर से आटो बुक करके आया था। शिविर में इतनी ज्यादा भीड़ थी कि उसका परीक्षण नहीं हो सका। वह ट्राईसाइकिल पाने की उम्मीद में शिविर में आया था, अब निराश होकर जा रहा हूं।

००

इनका कहना है

मैं हाईकोर्ट जबलुपर में आई हूं। इस वजह से जनपद पंचायत सीधी में आज आयोजित दिव्यांग परीक्षण शिविर में कितने डॉक्टर पहुंचे, इस संबंध में प्रभारी अधिकारी ही बता पायेंगे। इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

डॉ.सुनीता तिवारी, सीएमएचओ सीधी

दिव्यांग परीक्षण शिविर में 472 पंजीयन हो चुके हैं। शिविर में अभी दोपहर 3:15 बजे तक पंजीयन का कार्य किया जायेगा। पंजीयन के लिये समुचित व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। पूरे समय तक पंजीयन का काम किया जायेगा।

विनोद सिंह सचिव/पंजीयन अधिकारी शिविर

००००००००००००००००

Next Post

पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि किये जाने भगवान सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। म. प्र. विधान सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को म.प्र. के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में म.प्र. के पूर्व विधायकों की पेंशन […]

You May Like