जबलपुर: संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर कुगवां में मंगलवार को हुई एक फायनेंस कंपनी के रिवकरी एजेंट की अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि बाइक की किश्त को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने रॉड, डंडे से हमला कर हत्या कर लाश को घर के बाहर फेंक दिया था पुलिस गिरफ्त में आए चचेरे भाईयों को बुधवार को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विदित हो कि शाही नाका निवासी 35 वर्ष राहुल लोधी श्रीराम फायनेंस कंपनी में है रिकवरी एजेंट का काम करता था। मंगलवार को भी वह वसूली के लिए सुबह 10 बजे घर से निकला था। जिसकी देर शाम कुगवां के पास तालाब किनारे अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। युवक का क्षत-विक्षत शव मिला था। जिसके सिर, चेहरे में किसी ठोस वस्तु के चोट के निशान मिले थे। उसकी एक्टिवा लगभग 20 से 25 फुट की दूरी पर मिली थी।लाश के पास एक पत्थर भी मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
ऐसे सुलझी गुत्थी
गोरखपुर सीएसपी एच.आर.पांडे ने बताया कि पुलिस ने जब संदेहियों और क्षेत्रीयजनों से पूछताछ की तो पता चला कि एजेंट गोंगा अहिरवार के घर पर किश्त की वसूली करने पहुंचा था जब पुलिस ने गोंगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने एक मोटर सायकिल फाइनेंस करवाई थी जिसकी आठ हजार रूपए की किश्त वसूलने राहुल पहुंचा था जिसको लेकर विवाद हुआ और गोंगा ने अपने चचेरे भाई बब्लू अहिरवार के साथ मिलकर उसकी हत्या करने के बाद लाश को अपने ही घर के बाहर फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने बब्लू को भी गिरफ्तार किया।