प्रदेश के साथ-साथ जिले में चलाया जा रहा गहन स्वच्छता अभियान: विधायक

अभियान के तहत पार्को रहवासी कॉलोनियों में की गई साफ -सफाई

सिंगरौली : स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर इस वर्ष का स्वच्छता अभियान प्रदेश सहित जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से प्रारंभ हुआ।इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है। यह अभियान 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा। स्वच्छता अभियान में इस वर्ष अधिक से अधिक जन-भागीदारी और स्थानीय निकायों की भागीदारी पर जोर दिया गया है। अभियान के दौरान जन-जन को स्वच्छता को अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह एवं ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के ने वार्ड क्रमांक 32 में पार्को रहवासी कॉलोनियों में झाड़ू लगाकर अपने दिन की शुरूआत की।

उन्होंने वार्ड वासियों से स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में गहन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि इस अभियान में जुड़कर सभी नागरिक स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए श्रमदान अवश्य करें एवं स्वस्थ भारत बनाने में अपना योगदान दें। वही ननि अध्यक्ष ने वार्डवासियों से आग्रह करते हुये कहा कि अपने निगम क्षेत्र को स्वच्छ-सुन्दर बनाने में अपना सहयोग दे। हमरा घर, मोहल्ला, वार्ड सुन्दर दिखेंगे तभी हमारा शहर स्वच्छ-सुन्दर दिखेगा। अभियान में पर्षद श्यामला देवी, अनिल कुमार बैस, समाजसेवी सुंदरलाल शाह, बाबू नंदन बंसल, राजेन्द्र गोयल, संतोष तिवारी, पवन बरोदे सफाई दरोगा राजू, दिनेश एवं अशोक त्रिपाठी सफाई कर्मचारी एवं वार्डवासी ने अपना योगदान दिया।

Next Post

आयुक्त ने ईई समेत उपयंत्री के विरूद्ध की गई कार्रवाई को लिया वापस

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वार्डो का सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को सौंपा दायित्व, चर्चाओं का बाजार गर्म सिंगरौली : नगर निगम में पिछले पखवाड़ा उपयंत्री अनुज सिंह को निलंबित करते हुये सहायक यंत्री पीके सिंह, दिनेश तिवारी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री व्हीपी […]

You May Like