अंकारा, 27 जुलाई (वार्ता) तुर्की सेना ने उत्तरी इराक में हवाई हमले करके प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 25 ठिकानों को नष्ट कर दिया है ।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमलों का उद्देश्य तुर्की सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों को विफल करना और देश की सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मंत्रालय के अनुसार तुर्की के सुरक्षा बलों द्वारा उत्तरी इराक के गारा, कंदिल और असोस क्षेत्रों में गुफाओं, आश्रयों, बंकरों, डिपो और अन्य सुविधाओं पर हमले किये जाा रहे हैं।
मंत्रालय के अनुसार इस अभियान में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के ठिकानों को “निष्प्रभावी” कर दिया गया। तुर्की के अधिकारी अक्सर अपने बयानों में “निष्प्रभावी” शब्द का इस्तेमाल यह बताने के लिए करते हैं कि कथित “आतंकवादियों” ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है, उन्हें मार दिया गया है या उन्हें पकड़ लिया गया है। तुर्की के सुरक्षा बल अक्सर उत्तरी इराक में सीमा पार अभियान चलाते हैं, यह क्षेत्र पीकेके आतंकवादियों के ठिकानों और ठिकानों पर कब्जा करता है, जहाँ से वे तुर्की के खिलाफ हमले करते हैं। तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय तक तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह किया है।