लॉयंस क्लब अनुभूति की बोर्ड मीटिंग हुई

ग्वालियर। लॉयंस क्लब अनुभूति की द्वितीय बोर्ड मीटिंग एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक में क्लब के चैप्टर अनुभूति के गाइडिग लाइंस तथा रीजनल चेयर पर्सन लॉयन अनुपम तिवारी तथा आईपीपी तथा रीजनल चेयर पर्सन एमजेएफ लॉयन मीनाक्षी गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे।

मानसेवी सचिव लॉयन डाॅ हरिओम कुमार सिंहल द्वारा पिछली बोर्ड मीटिंग के कार्यवृत्त का वाचन किया गया, जिस पर सदन में चर्चा के बाद उसे स्वीकार किया गया। तत्पश्चात 2 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत सभी रीजन तथा रीजन-19 द्वारा किये जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष लॉयन नीरज मंगल ने कोषाध्यक्ष प्रबंधन पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे चर्चा के उपरांत स्वीकार किया गया। प्रारंभ में चैप्टर के अध्यक्ष लॉयन कमल किशोर गुप्ता और उपाध्यक्ष लॉयन अशोक कुमार शर्मा द्वारा ध्वज वंदना का वाचन कर, विश्व शान्ति के लिए मौन तथा राष्ट्र गान का गायन किया। अध्यक्ष लॉयन कमल किशोर गुप्ता द्वारा शाब्दिक स्वागत उद्बोधन से सभी का स्वागत किया।

रीजनल चेयर पर्सन व आईपीपी लॉयन मीनाक्षी गोयल द्वारा विगत दिनों क्लब रीजन-19 के अंतर्गत आयोजित 121 शिक्षकों का वृहद शिक्षक सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए आतिथ्य चैप्टर अनुभूति तथा सहयोगी चैप्टर आर्यन, जानकी व तेजस्विनी की सराहना करते हुए बताया कि कार्यक्रम के आयोजन से प्रान्त में रीजन-19 के लिए अच्छा संदेश गया है। उनके द्वारा इसके लिए सभी सहयोगी चैप्टर को बधाई दी गई। इस अवसर पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह के प्रोजेक्ट चेयर पर्सन उपाध्यक्ष लॉयन अशोक शर्मा एवं लॉयन नीलम शर्मा का सम्मान किया गया। आभार मानसेवी सचिव डाॅ हरिओम कुमार सिंहल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर चैप्टर के उपाध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, कमल बनवारी, अशोक शर्मा, डायरेक्टर लॉयन ओमप्रकाश पाठक, लॉयन रानी बनवारी व लॉयन नीलम शर्मा तथा मिडिया प्रभारी लॉयन विजय खंडेलवाल उपस्थित थे।

Next Post

डायल 100 ने परिजनों से मिलाया महिला व बच्चों को

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, (नवभारत)। जिले के थाना देहात सेंधवा क्षेत्र में हाईवे पर टोल टैक्स के पास एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ अंधेरे में पैदल जा रही है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय […]

You May Like

मनोरंजन