नवभारत न्यूज
सीधी 30 अगस्त। भाकपा एवं आंगनबाड़ी यूनियन द्वारा आज संयुक्त रूप से आंदोलन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा अपने ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश रेल सेवाओं में अत्यंत पिछड़ा हुआ है। बहुत से जिले रेल सेवा से वंचित है। रेल विभाग ने कुछ सालों में सुनियोजित तरीके से सस्ती टिकट वाली पैसेंजर ट्रेन य तो बंद कर दी है या उन्हें महंगे किराये वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बदल दिया है और एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच लगातार घटाकर आम आदमी की पहुंच से दूर किये है। दूरस्थ ग्रामीण आम जनता यातायात के लिए पूरी तरह निजी बस सेवा पर निर्भर है। जिसमें मनमर्जी से किराया वसूला जाता है, बसो में लोग जान जोखिम में डालकर चढ़ रहे हैं क्योंकि न तो इन गाडिय़ों का कोई फिटनेस होता न देखभाल। यात्रियों को बसो में जानवर की तरह ठूंसा जाता है और आये दिन ये बसें दुर्घटना का शिकार होकर निरीह यात्रियों की जान लेती है। इसलिए राज्य परिवहन बस पुन: चलाई जाय। ज्ञापन में आगे कहा कि आरईएस में निलंबित हिमांशु तिवारी, ब्रिजेंद्र सिंह और अरुण कुमार द्विवेदी के विरुद्ध खय़ानत का आपराधिक मामला दर्ज कर वसूली की जाय। जनजातीय विभाग के प्रभारी देवेन्द्र द्विवेदी को वापस शिक्षा विभाग भेजा जाय। जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम बमुरी में बमुरी तिराहा से इटौही तक प्रधानमंत्री सडक़ बनाई जाय। आंगनबाड़ी यूनियन एटक के जिलाध्यक्ष रानी द्विवेदी द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संपूर्ण कार्यकर्ता बनाया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5जी मोबाइल उपलब्ध कराया जाय। पोषण अभियान के लिए अलग से बजट उपलब्ध कराया जाय। सेक्टर की मीटिंग सेक्टर में ही करायी जाय न कि परियोजना में।
००
ये रहे उपस्थित
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य परिषद सदस्य कामरेड आनंद पाण्डेय, वरिष्ठ नेता कामरेड माधव पाण्डेय, कामरेड इंद्रभान पटेल, काम. महेन्द्र सिंह, काम.लाल बहादुर पटेल, काम.प्रमोद शुक्ल, अमर बहादुर सिंह, शेषमणि साहू, मुन्ना कोल, रामबाई कोल, आंगनबाड़ी यूनियन की अध्यक्ष रानी द्विवेदी, कोषाध्यक्ष कुशुम सिंह, डाली सिंह, रमा सिंह, विजय लक्ष्मी, ज्योत्सना सिंह, सोनवती, निराला, कल्पना चतुर्वेदी, मधू जयसवाल, सरस्वती अवधिया, आशा दीवान, रेनू सिंह उपस्थित रहीं।
०००००००००००००००