जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल ले गए चोर
जबलपुर: कटंगी में चोरों ने हनुमानमंदिर तो संजीवनीनगर, बेलबाग थाना क्षेत्र में दो घरों में धावा बोलते हुए जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशली ग्राम के हनुमान जी के मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मंदिर के अंदर रखी मूर्ति से चांदी की 3 मुकुट दो सोने की लॉकेट एवं एक मंगलसूत्र चुरा ले गए। मामले की शिकायत मंदिर के सर्वराहकार महेंद्र सिंह द्वारा की गई।
इसी प्रकार संजीवनीनगर थाने में प्रखर पचौरी 27 वर्ष निवासी संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर पूजा घर में भगवान के कमरे से चांदी के गणपति, कामधेनू, दूसरे कमरे की आलमारी से आईफोन 11 एंव आईपेड, जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसी प्रकार बेलबाग थाने में सचिन सोनकर 38 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आयुध निर्माणी फैक्ट्री खमरिया में चार्जमेन के पद पर कार्यरत है उसका मकान बाई का बगीचा गली नम्बर में अज्ञात चोर सरिया कीमती लगभग 10 हजार रूपये का ले गए है।