नयाटोला स्कूल का हैंडपंप खराब, छात्र कुएं से पीते हैं पानी

सरई: देवसर विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयाटोला का हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़ा है। जिसके चलते यहां के अधिकांश छात्र कुएं का सहारा लेने को मजबूर हैं। आरोप है कि पीएचई विभाग की उदासीनता के चलते हैंडपंप के मरम्मत का कार्य नही हो पा रहा है।जानकारी के अनुसार निवास संकुल के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नया टोला इन दिनों बच्चों की जिंदगी दॅाव पर लगा रहा है।

बता दे हैंडपंप महीनों से बिगड़ा हुआ है और बच्चे विद्यालय से लगभग 1 किलोमीटर दूर हैंडपंप में पानी पीने के लिए जाते हैं। जहां से मुख्य सड़क को पार करते हैं और वहीं कुछ बच्चे पड़ोस के घर में कुआं से पानी निकाल कर पी रहे हैं। कब हादसा हो जायेगा और बच्चों की जान चली जाएगी इसका जिम्मेदार कौन होगा। हालांकि संकुल प्राचार्य तक जानकारी पहुंच चुकी है। लेकिन उस पर अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Next Post

गुरू पूर्णिमा पर पांडवकालीन बल्ड़ावदा हनुमान मंदिर पर लगेगा मेला

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पत्थर के नीचे निकलते है बिच्छू जो किसी को नहीं काटते है, लोग मानते है बाबा का चमत्कार नलखेड़ा: नगर के प्राचीन पांडवकालीन चमत्कारिक हनुमान मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा.गुरु पूर्णिमा […]

You May Like