2 अक्टूबर को अभियान का होगा शुभारंभ
खरगोन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहल पर जनजातीय बहुल गांव एवं आकांक्षी जिलों में जनजातीय परिवारों के लिए परिपूर्णता लक्ष्य अपनाकर जनजातीय समुदायों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान 02 अक्टूबर को झारखण्ड राज्य से प्रारंभ होगा। इस अभियान में देश के 63 हजार गांव शामिल किये गए हैं। खरगोन जिले के 09 विकासखण्ड के 424 ग्रामों को शामिल किया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम तथा इस अभियान में किये जाने वाले कार्यों को लेकर दिशा.निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत बड़वाह विकासखण्ड के 28, महेश्वर में 31, कसरावद के 29, भगवानपुरा के 98, भीकनगांव के 54, गोगांवा के 17, खरगोन के 05ए सेगांव के 37 एवं झिरन्या विकासखण्ड के 125 ग्रामों को शामिल किया गया है। चिन्हित इन ग्रामों में अधोसंरचना विकास के अंतर्गत आवास निर्माण, सड़क, पानी, बिजली, मार्केटिंग सेंटर, संचार सुविधा आदि के कार्य किये जाएंगे। इन ग्रामों में संचार की सुविधा के लिए 4जी कनेक्टिविटी दी जाएगी, इसके लिए बीएसएनएल द्वारा 87 टॉवरों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है।