जबलपुर: केंट थानांतर्गत पुल नंबर तीन के पास मोटर सायकिल सवार बदमाशों ने एक युवक को घेरकर गोली मार दी। हमले में घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक शीतलामाई में रहने वाला शनि झा बाइक से ग्वारीघाट से वापस अपने घर लौट रहा था।
पुल नंबर 3 गोलछा बारातघर के पास दो बाइकों से चार बदमाश आए और बाइक रोकी जिसके बाद शनि को घेर लिया और फायरिंग कर भाग निकले। पुलिस अब प्रकरण दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।