तेरस पर बाजार में हुई धन की बरसात, 15 करोड़ से अधिक का हुआ व्यापार

बाजारों में उमड़ी भीड़, दिनभर खरीदारी में व्यस्त रहे नगरवासी, नई सडक़ पर बार-बार लगता रहा जाम

 

शाजापुर, 29 अक्टूबर. धन तेरस पर बाजार में धन की बरसात सी हुई. इस दिन व्यापारियों के मनमाफिक व्यापार भी हुआ. इलेक्ट्रानिक, सराफा, प्रापर्टी, कपड़ा, किराना, आटो मोबाईल सहित करीब करीब हर क्षेत्र में व्यापार हुआ.

मंगलवार को बारस व तेरस एक ही दिन रही. जिसके चलते लोगों ने बाजार में निकलकर अपनी जरूरत की चीजों को मुहूर्त के हिसाब से खरीदा. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. व्यापारियों की माने तो पुष्य नक्षत्र पर जो उन्होंने उम्मीद जताई थी वह फीकी रही थी, जिसकी कमी धनतेरस पर पूर्ण हो गई. इस दिन रियल स्टेट सहित दो पहिया, चार पहिया वाहनों के अलावा लोगों ने प्रॉपर्टी में भी रुचि दिखाई. पूरे जिले में देर रात तक बाजार रौनक रही रहे और करीब 15 करोड़ का कारोबार हुआ.

ई बाइक में भी खूब दिखाई रूचि, पूरे दिन व्यस्त रहे संचालक

धनतेरस पर बाजार में खूब धन बरसा. दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खूब खरीदी बिक्री हुई. ई बाइक के प्रति भी लोगों ने रूचि दिखाई.शोरूम संचालक ने बताया कि जैसी उम्मीद थी हमने ई बाइक का स्टॉक कर रखा था और लोगों ने उसी को लेकर रूचि दिखाई जिनकी बिक्री भी हुई. बाइक खरीदने के बाद लोग सीधे मंदिर पहुंचे और वहां पूजन कराया.

 

तीन दिन बंपर ग्राहकी का दिन

 

इस बार मंगलवार को आई धनतेरस ने व्यापारियों की मौज कर दी. नगरवासियों ने जमकर खरीदारी की और बाजार में जमकर धनवर्षा हुई. जिसके चलते अब दीपोत्सव पर्व तक व्यापारी अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाए बैठे हैं. एक अनुमान के मुताबिक शहर में मंगलवार को धनतेरस पर करीब 15 करोड़ का व्यापार का अनुमान है.

Next Post

107 विक्रेताओं पर दर्ज किए गए प्रकरण नाप-तौल विभाग ने की कार्यवाही

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। नाप-तौल विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर डिब्बा बंद वस्तु, आभूषण, खाद-बीज, किराना, हार्डवेयर एवं मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। उप नियंत्रक नाप-तौल एस के उईके ने बताया […]

You May Like

मनोरंजन