नवभारत न्यूज
दमोह.पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी द्वारा संपूर्ण जिले में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है. जो अति. पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर तथा नाइट गस्त ऑफिसर थाना प्रभारी हटा मनीष कुमार, मगरोन थाना प्रभारी बीएल पटेल द्वारा थाना कोतवाली के स्टाफ को लगातार दमोह शहर में भ्रमण कर मुखबिर तंत्र मजबूत करने एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगाया गया था, जिसके तारतम्य 12 मई 2024 को रात्रि शहर भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर बड़ी देवी मंदिर के पास मेन रोड दमोह पर पिकअप क्र- एमपी 20 जीई 2418 में अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी चरण सिंह लोधी पिता प्रहलाद सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी गहरा थाना जबेरा एवं राघवेन्द्र लोधी निवासी घाना मैली को रोका गया, जो राघवेन्द्र लोधी पिकअप रुकते ही मौके से भाग निकला. आरोपी चरण सिंह लोधी के कब्जे से 30 पेटी देशी प्लेन एवं 30 पेटी देशी मसाला कुल 60 पेटी (3000) पाव अवैध शराब कीमती 225000 रुपये एवं पिकअप क्र. एमपी 20 जीई 2418 जप्त की गयी आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 406/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आनंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी हटा निरीक्षक मनीष अहिरवार, थाना प्रभारी मगरौन उनि बी. एल. पटैल, कोतवाली से सउनि गोविंद सिंह, प्र.आर हेमंत अवस्थी, आर. गनपत, आर. राकेश दहायत, आर. मनोज पाण्डेय, आर. विष्णु धुर्वे का योगदान रहा.