मदर्स डे पर माताओं को किया सम्मानित

 

ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की संयोजिका डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि आज मदर्स डे के अवसर पर माधव बाल एवम वृद्धाश्रम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया प्रजापति ने एवम आभार ज्योति दुबे ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी देवी थी। अध्यक्षता जगदीश उपाध्याय ने की जबकि विशिष्ट अतिथि डीसी तिवारी, व राजेश मिश्रा थे।

इस अवसर पर जगदीश उपाध्याय ने कहा कि आज हमारे समाज से वृद्धाश्रम को समाप्त करना चाहिए जिनके भी माता पिता यहां रहते हो वह उन्हें अपने साथ रखें। वही डीसी तिवारी ने बताया कि हमें अपने बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए।

डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि हम माधव बाल एवम व्रद्धाश्रम की संचालित करने वाले बड़े भाई नूतन श्रीवास्तव को धन्यवाद देते है जिन्होंने अपने परिवार की तरह इन बुजुर्ग माता पिता की सेवा करते है। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां दुर्गा का पूजन किया तत्पश्चात् वहा रहने वाली सभी बुजुर्ग माताओं को रोरी, चावल लगाकर उनका सम्मान किया। संस्था की ओर से उन्हें साड़ी, फल, बिस्कुट दिए गए एवम उपस्थित सभी अतिथियों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जैसे ही मां पर आधारित कुछ गाने चलाए तो सभी की आंखे नम हो गई सभी को डॉ वंदना एवम संस्था की सदस्यो ने गले लगाकर उनके आंसु पोंछ कर उनसे आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर प्रिया प्रजापति, ज्योति दुबे, राखी तोमर, काजल कुशवाह, सुनीता शर्मा, ज्योति कुशवाह, दीपक शर्मा, प्रो. भास्कर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, दिनेश प्रजापति, मनोज, कपिल कांत उपस्थित रहे।

Next Post

हवन एवं भंडारे के साथ हुआ कथा का समापन

Sun May 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। दौलतगंज स्थित राजा बाक्षर की गोठ श्री राजा बाक्षर मंदिर में चल रही भागवत कथा रविवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं […]

You May Like