ओएफके में ब्लास्ट, बिल्डिंग ध्वस्त, दो कर्मियों की मौत

*संशोधित*

धमाके से दहल उठी निर्माणी, 16 घायल

 

पिकोरा बम को भाप से उबालते समय हादसा

 

जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया के सेक्शन एफ-6 के भवन क्रमांक 200 ए में मंगलवार सुबह  विस्फोट हो गया जहां पुराने पिकोरा बम को भाप से उबालने का कार्य किया जा रहा था। धमाका इतना जोरदार रहा कि निर्माणी दहल गई और बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। हादसे में दो कर्मियों की मौत हो गई।  जबकि हादसे में 16 कर्मचारी घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक सुबह  लगभग 10:20 बजे आयुध निर्माणी खमरिया के सेक्शन एफ-6 के भवन क्रमांक 200 ए में विस्फोट हो गया जहां पुराने पिकोरा बम को भाप से उबालने का कार्य किया जा रहा था। भवन क्रमांक 200 ए में 4 कर्मचारी कार्य कर रहे थे। विस्फोट के कारण बगल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें कार्य कर रहे कर्मचारी भी घायल हो गए।

 

आर्मी ने पहुंंचकर की जांच पड़ताल, सबूत जुटाए

खबर मिलते ही मध्यभारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने तुरंत  आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। 506 आर्मी बेस वर्कशॉप जबलपुर के कमांडेंट ब्रिगेडियर के के शर्मा के नेतृत्व में एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम और एम्बुलेंस के साथ एवं एक बम स्क्वाड टीम जिसका नेतृत्व  ब्रिगेडियर वसंत कुमार, सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो जबलपुर के कमांडेंट कर रहे थे, तुरंत  साइट पर पहुंचे। इसके अतिरिक्त, मुख्यालय मध्य भारत एरिया  का स्निफर डॉग टीम भी जांच में सहायता करने और एरिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थान पर पहुंच गई। लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत भी विस्फोट स्थल पर पहुंचे। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फिलहाल जांच जारी है। लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत ने  आश्वासन दिया है कि मध्य भारत एरिया इस गंभीर समय में हर संभव आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

 

ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया

विस्फोटक इतना शक्तिशील था कि धमाके की आवाज पांच किमी दूर तक सुनाई दी। क्षेत्र में ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए थे। बताया जाता है कि मानेगांव, चंपानगर, नानक नगर मेंं रहने वाले लोगों ने धमाके की आवाज सुनी है।

हूटर, सॉयरन से गूंजी निर्माणी

हादसे के बाद निर्माणी अलर्ट हूटर से गूंज गई। इसके बाद दमकल वाहन, एम्बुलेंस, अधिकारियों के वाहनों के सॉयरन की गूंज सुनाई देती रही। सूचना मिलते खमरिया,रांझी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

महाप्रबंधक की निगरानी मेें रेस्क्यू

निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर अपनी निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण कराया। घायल कर्मचारियों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए आयुध निर्माणी खमरिया अस्पताल भिजवाया। घटना पर पूर्ण नियंत्रण पाने के पश्चात मुख्य महाप्रबंधक ने आयुध निर्माणी खमरिया अस्पताल पहुंचकर घायल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ उपचार संबंधी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

एक कर्मी के उड़े चीथड़े, मिले शरीर के अवशेष-

विस्फोट के बाद निर्माणी का एक कर्मचारी  एलेग्जेडंर टोप्पो 42 वर्ष लापता हुआ उसकी तलाश में रेसक्यू टीम को घटना स्थल के समीप में क्षत विक्षिप्त स्थिति में मानवीय शरीर के अंग मिले है जिसे जांच के लिए भेजा गया ताकि पहचान हो सके।  जबकि निर्माणी के एक और कर्मचारी रणधीर कुमार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

श्यााम की हालत नाजुक

हादसे में एक कर्मचारी श्याम लाल ठाकुर को गहन चिकित्सा में रखा गया है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि चंदन कुमार एवं कृष्ण पाल की स्थिति नियंत्रण में है जिन्हें कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

11 डिस्चार्ज किए गए

हादसे में सुनील कुमार, उमेश मोर्या, परवीन पटेल, कृष्णपाल पॉल, राम बिहारी, एसके पंडे, कुमार गौतम, गणेश सिंह, चंदन कुमार, श्याम सिंह ठाकुर घायल हुए।  निर्माणी के 11 कर्मचारी जिनका इलाज आयुध निर्माणी हॉस्पिटल में चल रहा था। उनकी स्वास्थ के देखते हुए प्रथामिक चिकित्सा के बाद छुट्टी कर दी गई है।

हाईलेबल जांच कमेटी गठित

मामले में एक हॉई लेबल जाँच कमेटी का गठन महाप्रबंधक आर. के. गुप्ता की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारी सी.पी फुलकर, उप महाप्रबंधक, पंकज शर्मा कार्य प्रबंधक और कैलाश चंद सेफ्टी अधिकारी के साथ गठित कर दी गई है।

सांसद-विधायक पहुंचे

लोकसभा सांसद आशीष दुबे    विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के साथ ऑर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया में हुए ब्लास्ट में घायलों का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे एवं डॉक्टरों से मिलकर घायलों के स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की। इस दौरान सांसद श्री दुबे ने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की एवं उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

 

सीएम ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए हादसे से असमय काल कवलित हुए फैक्ट्री कर्मचारियों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की। घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की।

प्रशासन-पुलिस अधिकारी जायजा लेने पहुंचे

जायजा लेने के लिए कमिश्नर अभय वर्मा और आईजी अनिल कुशवाह मौके पर पहुंचे। साथ में कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिसअधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह भी थे।

 

Next Post

चोटिल विलियमसन दूसरे टेस्ट भी नहीं खेलेंगे

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे 22 अक्टूबर (वार्ता) न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के कारण भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाले दूसरे टेस्ट में भी नहीं खलेंगे। विलियमसन को यह चोट पिछले महीने श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी। […]

You May Like