पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज तलाशे तब मिला चोर, जिस घर में 27 लाख की चोरी उसी घर के मालिक का हुआ निधन

ग्वालियर: कार एसेसरीज व्यापारी मनोज अग्रवाल के सूने मकान से 27 लाख रूपये के सोना-चांदी की ज्वेलरी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस चोरी की घटना के बाद गुडगांव में हॉस्पिटल में भर्ती कारोबारी मनोज अग्रवाल का निधन भी हो गया था। पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया। माधौगंज से लेकर हजीरा तक 5 थानों में लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज तलाशे गये। जिसके बाद चोर का सुराग मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार लिया। इसके बाद जिस सुनार को उसने पूरा माल खपाया था उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गये चोर से 2 चोरी का खुलासा हुआ है।

एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान, सीएसपी लश्कर आयुष गुप्ता ने बताया कि 20 सितम्बर को माधौगंज थाना क्षेत्र स्थित गाढ़वे की गोठ साहिल प्लाजा के पीछे रहने वाले कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के घर में उस समय चोरों ने हाथ साफ किया था, जब वह अपने पिता मनोज अग्रवाल को उपचार कराने के लिए दिल्ली के पास गुड़गांव ले गए थे। मनोज अग्रवाल को लिवर कैंसर था। 20 सितंबर को कारोबारी की हालत बेहद नाजुक थी, इसलिए पूरा परिवार उनके पास गुडगांव मेदांता हॉस्पिटल में थे। यहां मकान सूना था जिसमें एक नकाबपोश चोर ने दाखिल होकर अलमारी में लगभग लगभग 20 लाख रुपए के गहने, 7 लाख रुपए कैश पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी का पता देर शाम को पड़ोसियों से अभिषेक अग्रवाल को पता लगा। चोरी की सूचना के कुछ घंटे बाद ही कारोबारी मनोज अग्रवाल ने गुड़गांव में दम तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को एक चुनौती के रूप में लिया था। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीम बनाकर लगाई गई थीं।
सुनार ने गलाया था चोरी किया सोना
पकड़े गये चोर से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल करते हुए बताया कि ज्वेलरी उसने चौंडे के हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सराफा व्यापारी नवीन सोनी को बेचे थे। इसका पता चलते ही पुलिस ने से दबोच लिया और उससे पूछता की तो पता चला कि उसने सभी जेवर गला दिये हैं। उससे गले हुए जेवर बरामद कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।

Next Post

डेंगू का एलाईजा टेस्ट ही होगा, किट से जॉच पायी जाती है तो पैथोलॉजी का लायसेंस होगा निरस्त

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सभी नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी संचालक डेंगू की जाँच एलाईजा टेस्ट पद्धति से ही कराएँ। अगर किट से जॉच पायी गई तो लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी […]

You May Like