मोदी ने इगास पर्व की बधाई दी

नयी दिल्ली 11 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड के लोगों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई। दिल्ली में आज मुझे भी उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के यहां इस त्योहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए।’

 

उन्होंने पोस्ट में कहा ‘हम विकास और विरासत को एक साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे इस बात का संतोष है कि लगभग लुप्तप्राय हो चुका लोक संस्कृति से जुड़ा इगास पर्व, एक बार फिर से उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों की आस्था का केंद्र बन रहा है।’

 

प्रधानमंत्री ने कहा ‘उत्तराखंड के मेरे भाई-बहनों ने इगास की परंपरा को जिस प्रकार जीवंत किया है, वो बहुत उत्साहित करने वाला है। देशभर में इस पावन पर्व को जिस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है वो इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि देवभूमि की यह विरासत और फलेगी-फूलेगी।’

Next Post

सीतारमण ने की एआईआईबी के निदेशक मंडल से मुलाकात

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 11 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की, जिसमें 9 विभिन्न क्षेत्रों से एआईआईबी के निदेशक मंडल के […]

You May Like