कल देर रात तक रहे नेतरहाट के आदिवासी अंचलों में, आदिवासी समाज के साथ किया विभिन्न विषयों पर संवाद
बैगा जनजाति के साथ साथ कोरबा आदिम जनजाति, बिरहोर आदिम जनजाति, किसान जनजाति और चीक बड़ाइक जनजाति समाज के लोगों से मिले
आदिवासी रंग में रंगे नजर आए शिवराज, ढोल बजाया और नृत्य भी किया
आदिवासी समाज के पारंपरिक गीतों की धुन पर थिरके शिवराज सिंह
जामाटोली, नेतरहाट में शिवराज सिंह ने झारखंड का पारंपरिक भोजन किया
गोंदली चावल, मकई घट्ठा, भपाल सलाद, फुटकल चटनी, बांस करील भुजिया, बार बोदी दाल का आदिवासी भाई बहनों के साथ लिया स्वाद
नेतरहाट के किसानों ने फसल की बुआई और पूजा के समय किए जाने वाले पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भाजपा कार्यकर्ता और केन्द्रीय मंत्री के नाते आदिवासी समाज के लोगों के बीच आया हूं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते भी पहले कई बार आदिवासी भाई-बहनों के बीच गांवों में रात रूके है
ये हमारा परिवार है, और इनकी सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है – शिवराज
आदिवासी समाज की संस्कृति और रंग अद्भुत हैं