वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के निर्देश
जबलपुर। शहपुरा के पेट्रोलियम डिपो एरिया में धड़ल्ले से टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी हो रहा है इसके बाद इसे महंगे दामों पर बेचा जा रहा हैं। सूत्र बताते है कि पेट्रोल डीजल चोरी का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है जिसको लेकर पूर्व में भी खुलासे हो चुके है, अब एक बार फिर टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी होने का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है। विदित हो कि जबलपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर शहपुरा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और एलपीजी के बड़े डिपो हैं। इन डिपो तक रेलवे के कंटेनर्स के जरिए पेट्रोल – डीजल और एलपीजी की सप्लाई होती है। जबलपुर संभाग में भी इन्हीं डिपो के जरिए पेट्रोल – डीजल और एलपीजी पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जाता है। इन टेंकरों से प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की चोरी हो रही है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया हैं मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी