भोपाल, 19 सितंबर. राजा भोज एयरपोर्ट बम रखने की धमकी देने का मामला सामने आया. गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार से परेशान युवक ने ये धमकी दी.
माता पिता और युवक का होता है विवाद, डायल 100 पर फोन लगा दी युवक ने धमकी. पारिवारिक विवाद में युवक बार बार पहुंचता है ऐशबाग थाने. पुलिस से नहीं सुनवाई हुई, तो उठाया ये कदम
धमकी देने के बाद BD एंड DS की टीम ने की एयरपोर्ट की सर्चिंग.
सुभाष कॉलोनी निवासी मोबाइल नंबर धारक दशरथ सिंह उर्फ आशीष ने दी धमकी. BNS की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया.