उपचार के बाद जंगल में छोड़ा
जबलपुर: तिलवारा थानान्तर्गत शास्त्री नगर परशुराम चौक के पास गोल्डन ईगल डिहाईड्रेशन का शिकार हो गया। वन्य प्राणी विशेषज्ञ ने वनविभाग के रैस्क्यू स्क्वाड प्रभारी को सौंप दिया जहां पर बाज को प्राथमिक उपचार दिया गया उसके स्वास्थ्य पाये जानें पर उसके प्राकृतिक रहवास बरगी के जंगल में छोड़ दिया।जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर परशुराम चौक के पास रहने वाले अधिवक्ता अजय तिवारी के घर में छोटा सा बागीचा है.
दोपहर दो बजे अचानक एक बाज जैसा पक्षी उनके बागीचे में आकर गिर गया और कांपने लगा ये द्रश्य देखकर परिजनों के बीच कौतूहल छा गया श्री तिवारी ने तत्काल सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उक्त पक्षी को अपनी अभिरक्षा में लेकर वनविभाग के रैस्क्यू स्क्वाड प्रभारी गुलाब सिंह परिहार को सौंप दिया जहां पर बाज को प्राथमिक उपचार दिया गया उसके स्वास्थ्य पाये जानें पर उसके प्राकृतिक रहवास बरगी के जंगल में छोड़ दिया।