भगवान से माफी मंगवाने चोर को मंदिर ले गई पुलिस

महाकाल भैरव मंदिर में की थी दो बार चोरियां
   
 जबलपुर: तिलवारा स्थित महाकाल भैरव मंदिर में दो बार चोरियां करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे हथकड़ी में मंदिर ले जाया गया जहां चोर ने हाथ जोडक़र भगवान से माफी मांगी। इसके साथ ही अब चोरी नहीं करने की बात भी कहीं। जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।  पकड़े गए चोर के कब्जे से चुराया हुआ भगवान का मुखौटा, लोटा, घंटीयां आदि जब्त कर लिया गया है।

टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर में विगत दिनों में दो चोरियां हुई थी। हनुमान जी की मूर्ति के चहरे में लगा चांदी का मुखौटा,  पूजन सामग्री आरती, घंटे , कांसे की कटोरी, लोटा, हवन बेदी चोरी गया था। पहली चोरी 23 जून तो दूसरी बार चोरी 2 सितम्बर को हुई थी। दोनों ही मामलों में मंदिर के पुजारी   अंकुर दुबे 30 वर्ष निवासी बाजनामठ की रिपोर्ट दर्ज प्रकरण दर्ज किए गए थे।   पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही शिवम वर्मन  23 वर्ष निवासी बापू नगर थाना रांझी को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की तो चोरियां करना स्वीकार किया। आरोपित  शिवम वर्मन को दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर में पेश किया गया।

Next Post

खरीदी केंद्र बनाने वेयरहाउस संचालक लगा रहे  एड़ी-चोटी का दम

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला प्रबंधक के पत्र ने मचाया हडक़ंप, जोरआजमाइश के साथ निकलवा रहे रास्ता  जबलपुर: मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन द्वारा विगत दिनों जारी किए गए पत्र के बाद वेयरहाउस संचालकों में हडक़ंप मचा हुआ है। इसके […]

You May Like