जबलपुर: रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 4/5 से जीआरपी पुलिस ने नागपुर की महिला चोर गिरोह की चार सदस्यों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से एक लाख अड़सठ हजार नौ सौ रूपये के सोने एवं चांदी के जेवरात जप्त किये गये है। पकड़ी गई महिलाएं पलक झपकते ही यात्रियों के जेवरात पार कर देती थी। जीआरपी जबलपुर थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश माकों के मार्गदर्शन में ट्रेनों व स्टेशनों में चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड एवं चोरी गये माल की बरामदगी के लिए स्टेशन में जीआरपी एवं आरपीएफ (सीआईबी) के व्दारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में शुक्रवार को रेल्वे स्टेशन जबलपुर के प्लेटफार्म न. 4/5 पर संघन चेकिंग के दौरान चार महिलाएं संदिग्ध अवस्था में बैठी मिली जो पुलिस टीम को आता हुआ देख कर उठकर जाने लगी जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। विस्तृत पूछताछ करने पर महिलाओ से विभिन्न अपराधों से संबंधित कुल मशरूका 1,68,900 रूपये के सोने एवं चांदी के जेवरात जप्त किये गये है।
ये महिलाएं हुई गिरफ्तार
जीआरपी पुलिस ने राखी पति अर्जुन परमार 27 वर्ष निवासी शताब्दी चौक रामेश्वर रिंग रोड थाना आजानी जिला नागपुर महाराष्ट्र, हिना पति अर्जुन तथागले 25 वर्ष निवासी रामेश्वरी टोली थाना अजानी जिला नागपुर महाराष्ट्र , सुमित्रा सिन्दे पति नरेश, सिंटे 24 वर्ष निवासी शताब्दी चौक रामेश्वर रिंग रोड नागपुर महाराष्ट्र,सुरेखा पति मंगेश सिन्दे 25 वर्ष निवासी शताब्दी चौक रामेश्वर रिंग रोड नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है।