नवभारत, पथरिया/दमोह. जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में लूट की वारदात सामने आने पर पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया-दमोह मार्ग पर संचालित पेट्रोल पंप के कर्मचारी नंदकिशोर पटेल पथरिया थाना पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया है कि शुक्रवार देर रात पंप बंद हो जाने के बाद पहुंचे दो लोगों ने अपनी इमरजेंसी बता कर पेट्रोल देने को कहा. जिस पर पंप का शटर उठाते ही बदमाश युवक मुंह में कट्टा फसाकर पंप के कैश काउंटर में रखे सवा लाख रुपए झपट कर वह अपने एक अन्य साथी के साथ मौके से भाग गया. जिसके बाद रात में ही पंप कर्मियों ने कर्मचारियों 100 डायल को सूचित किया तथा वहां मौजूद 108 एंबुलेंस से पीछा करके बदमाशों की तलाश करने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.पथरिया थाने में उपरोक्त घटनाक्रम की शिकायत किए जाने पर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है. मामले में थाना प्रभारी सुधीर बेगी का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. एफ आई आर दर्ज कर पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगने की जानकारी सामने आई है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि मामले में जल्द आरोपियों के पकड़े जाने के साथ बड़ा खुलासा हो सकता है.
Next Post
समाज एकीकरण मेंं मिल का पत्थर साबित होगा हिंदू सम्मेलन: राठौर
Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर के सर्व समाज के अलावा आसपास के 25 गांव के ग्रामीणजन आमंत्रित दायित्वों का हुआ बटवारा, 15 समितियां का हुआ गठन नवभारत न्यूज झाबुआ। सामाजिक समरसता के लिए हमेशा से ही प्रयासरत सामाजिक महासंघ झाबुआ के […]

You May Like
-
1 year ago
मेरी मां के बराबर कोई नहीं….
-
4 months ago
महंगाई आंकड़ाें का बाजार पर रहेगा असर