46 किलोमीटर के उज्जैन इंदौर सिक्स लेन में सिर्फ आधे स्थान पर ही सर्विस रोड का प्रावधान
वाहन चालकों और राहगीरों को होगी समस्या, निकालना होगा समाधान
आधा दर्जन अंडर पास व फ्लाईओवर ओवर बनेंगे
उज्जैन: एमपीआरडीसी द्वारा इंदौर उज्जैन फोरलेन मार्ग को सिक्स लाइन में तब्दील किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. नवभारत द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि पूरे 46 किलोमीटर के मार्ग में सिर्फ आधे स्थान पर सर्विस रोड बनाया जाएगा ,बाकी अधूरा छोड़ दिया जाएगा. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस मार्ग पर तमाम ग्रामीण क्षेत्र भी हैं, ऐसे में आवाजाही के दौरान सर्विस रोड ना होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
नवभारत द्वारा जब इस संबंध में एमपीआरडीसी इंदौर के महाप्रबंधक आरके जैन से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सर्विस रोड सिर्फ कुछ स्थानों पर बनाया जाएगा, जिसमें सबसे अधिक जहां आवश्यकता है वहां पर सर्विस रोड का निर्माण होगा जैसे उज्जैन की साइट ज्यादा दबाव रहेगा ऐसे में सर्विस रोड उज्जैन हरि फ़ाटक मार्ग से लेकर प्रशांति धाम तक बनाएंगे.
1600 करोड़ का है प्रोजेक्ट
उदयपुर की फर्म रवि इंफ्रा को 1619 करोड़ रुपए में इस सिक्स लेन मार्ग का ठेका मिला है। इस प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए एमपीआरडीसी को भूमि अधिग्रहण की जटिल और महंगी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा, फोरलेन निर्माण के वक्त ही अतिरिक्त जमीन अधिगृहीत कर ली गई थी, जो अब सिक्स लेन निर्माण में काम आएगी.
आधा दर्जन अंडरपास और फ्लाईओवर
इसमें आधा दर्जन अंडरपास और तीन फ्लायओवरों का निर्माण भी किया जाएगा. सांवेर, शांति पैलेस तिराहा और इंजीनियरिंग कॉलेज पर फ्लायओवरों का निर्माण भी होगा. 8 स्थानों पर बड़े जंक्शन दिए जाएंगे और नदी-नालों पर भी अतिरिक्त ब्रिज बनेंगे साथ ही आधा दर्जन अंडरपास भी तैयार किए जाएंगे.
यहां से शुरू होकर यहां तक
इंदौर के भौंरासला स्थित अरबिंदो अस्पताल से शुरू होकर यह सिक्स लेन उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज तक निर्मित किया जाएगा. अभी वर्तमान फोरलेन की चौड़ाई साढ़े 8-साढ़े 8 मीटर की है, जिसमें दोनों तरफ 4-4 मीटर का इजाफा हो जाएगा, जिससे सिक्स लेन में साढ़े 12-साढ़े 12 मीटर की तीन-तीन लेन यातायात के लिए उपलब्ध हो जाएंगी.
3 चरणों में बनेगा सिक्स लेन
सिक्सलेन सड़क को तीन हिस्सों में बनाया जाएगा. इंदौर से उज्जैन के बीच पहला चरण 14 किमी का रहेगा। उसके बाद 16-16 किमी की सड़क बनाई जाएगी.