खरगोन:श्री नवग्रह कॉरिडोर योजना की जद में आ रहे अतिप्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर संरक्षण को लेकर जंबू ब्राह्मण समाजजनों ने आपत्ति दर्ज कराई है। गुरुवार को बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समाजजनों ने कॉरिडोर निर्माण के दौरान मंदिर को क्षति न पहुंचे ओर समाजजनों को उक्त मंदिर के रखरखाव की क्या व्यवस्था रहेगी। इसकी जानकारी दी जाए।
जंबू ब्राह्मण समाज सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष हेमंत खोड़े, महेश परसाई, अनिल उपाध्याय, दीपक घोडे, सुबोध जोशी, अनुप परसाई, विशाल नाईक, सचिन जोशी आदि ने बताया कि उक्त मंदिर नवग्रह मंदिर परिसर के उत्तर दिशा में स्थापित होकर 150 वर्ष पुराना होकर समाज की भूमि पर स्थापित है। हमें कॉरिडोर निार्मण से कोई आपत्ति नही है, लेकिन धार्मिक स्थलों को नुकसान न पहुंचे और इनके जीर्णोद्धार के दौरान क्षति न पहुंचाई जाए, निर्माण दौरान समाजजनों को भरोसे में लेकर किया जाए, जिससे मंदिर का संरक्षण हो सके। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।