शिवपुरी:नगरीय प्रशासन विभाग ने मुख्य बस स्टैंड पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई। नगर पालिका अमले ने बस स्टैंड पर परिसर में अवैध रूप से रखी गई स्टॉल में संचालित सभी दुकानों और गुमटियों को जेसीबी की मदद से हटाया। साथ ही परिसर में खड़ी कंडम बसों को भी क्रेन की मदद से हटवाया।कार्रवाई के दौरान एसडीएम उमेश कौरव, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, नगर पालिका सीएमओ इशांत धाकड़ सहित पुलिस बल मौजूद रहा। बस स्टैंड पर स्टॉल और गुमठियों को संचालित करने वाले दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कोई सूचना नहीं दी। प्रशासन ने एकाएक आकर अतिक्रमण मुहिम चलाया, जिससे हमें नुकसान उठाना पड़ा है।
एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि बस स्टैंड पर कई अवैध गतिविधियों की शिकायत मिली थी। इसके बाद उनके द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया था, साथ कई सुझाव भी लिए गए थे। बीएस स्टैंड पर सुधार के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए कई बिंदु बनाए थे।इन बिंदुओं पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौर सहित नगरीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई थी, जिसमे कई अहम फैसले लिए गए थे।
एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि एक महीने के भीतर बस स्टैंड में कई बदलाव किए जाने हैं। इसके लिए सबसे पहले बस स्टैंड परिसर में रखी स्टॉल-गुमठी और कंडम बसों को हटाया जा रहा है। बाद में बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। यहां नगर पालिका का एक जोन ऑफिस बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड के लिए एक संचालन समिति भी बनाई जाएगी। बस स्टैंड में रोशनी के लिए एक हाईमास्ट लगी है, एक हाईमास्ट और लगवाई जाएगी।