एनएमडीसी स्लरी पाइपलाइन और नए प्रोसेसिंग प्लांट पर करेगी 2,200 करोड़ का निवेश

नयी दिल्ली 12 सितंबर (वार्ता) लौह अयस्क उत्पादक और सार्वजनिक क्षेत्र नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में स्लरी पाइपलाइन और नए प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए 2,200 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।

यह निवेश कंपनी की उत्पादन क्षमता को 2030 तक 100 मैट्रिक टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखता है। यह महत्वाकांक्षी विस्तार एनएमडीसी के बुनियादी ढांचे और संचालन को काफी बेहतर बनाएगा, जिससे इसकी वैश्विक स्थिति मजबूत होगी और भारत के औद्योगिक विकास की दिशा में योगदान मिलेगा।

कंपनी के प्रभारी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने 2030 तक 45 एमएनटी से 100 एमएनटी तक के परिवर्तन को महत्वाकांक्षी पर स्थिरता और नवाचार में निहित बताया । उन्होंने सुस्थिर विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा “हमारा रोडमैप सिर्फ उत्पादन वृद्धि करना नहीं है, बल्कि यह पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ करना है । हम हमारे पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और जिन समुदायों की हम सेवा करते हैं उन्हें सकारात्मक योगदान देने के लिए समर्पित है।”

एनएमडीसी का विस्तार द्रुत औद्योगिकीकरण की वजह से लौह अयस्क की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मांग में वृद्धि से प्रेरित है। कंपनी की रणनीतिक निवेश योजना का केंद्र बिन्दु उत्पादन क्षमता में वृद्धि और निकासी के बुनियादी ढांचे में वृद्धि करना है । मुख्य पहलों में आधुनिक स्लरी पाइपलाइन का विकास, पेलेट और बेनिफिशिएसन प्लांट और स्टाकयार्ड का मजबूत नेटवर्क शामिल है।

इस योजना में बचेली से नगरनार तक 135 किलोमीटर स्लरी पाइपलाइन का निर्माण एक फ्लैगशिप परियोजना है। इस पर्यावरण हितैषी, लागत प्रभावी पाइपलाइन से पारम्परिक, कार्बन-सघन परिवहन विधियों पर निर्भरता कम होगी। साथ ही किरंदुल में नए स्क्रीनिंग प्लांट 3 और डोनिमलाई स्क्रीनिंग प्लांट 2 से एनएमडीसी की प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे कि कंपनी उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए उत्पादन मात्रा में वृद्धि करने में सक्षम होगा।

Next Post

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात ‘काल्पनिक’ : भारत

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 सितंबर (वार्ता) सरकार ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार की ओर से देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के अनुरोध की रिपोर्ट को ‘काल्पनिक’ करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल […]

You May Like

मनोरंजन