ग्वालियर में दौनी मैना का पुल डूबने सेआवागमन बंद हो गया है। नौन नदी के उफान पर होने से आसपास के गांवों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
— ग्वालियर जिले के हरसी बांध के बेस्ट बीयर पर सवा 3 फीट पानी बह रहा है। यह स्थिति अत्यन्त चिंताजनक है।
–जिले में भितरवार में बडगोर पुल डूबने की स्थिति में है, पुल के ऊपर से पानी निकल रहा है। तीन जिलों का संपर्क टूट गया है। मड़ीखेड़ा और मोहानी सागर बांध से छोड़े गए पानी से सिंध नदी खतरे की ओर बढ़ रही है। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
— बरसात में कल-कल बहती हुरावली स्थित मुरार वैशाली नदी का मनोरम दृश्य देखने बडी संख्या में शहरवासी पहुंचे।
—दतिया का करन सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। ठंडी सड़क पर बने घरों में पानी का कहर बरपा है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है।
— भितरवार कल्याणी मार्ग बंद : भानगढ़ पुल डूब गया है ,पुल के उपर पानी बह रहा है, फिर भी लापरवाह लोग निकाल रहे हैं वाहन। नोन नदी और सुखा नदी भी उफान पर हैं।ग्वालियर जाने वाले यात्री अब डबरा होकर जा रहे हैं।
— कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की निचली बस्तियों के निवासियों से अपील की है कि यदि कहीं पानी भरने की स्थिति हो तो जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित शासकीय भवनों में आश्रय लें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे।
–लगातार भारी बारिश के चलते ग्राम हिंडोरा रोड़ बह गया: हिंडोरा ग्राम से शहर का सम्पर्क टूट गया है। अत्यधिक बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।बारिश का पानी बैठने से मकानों में आई दरार, हो रहा पानी का रिसाब, कई मकान भरभराकर गिर पड़े।बडोनी को जाने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। मूसलाधार बारिश से खेतों में खड़ी फसल डूबी , किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
–डबरा में नंदू के डेरा नाम से प्रसिद्ध कॉलोनी में बारिश का पानी भरने से एक मकान डूब में आ गया जिसमें परिवार के 6 लोग फंसे थे जिसमें तीन बच्चे हैं और तीन बड़े लोग मकान में फंसे हुए थे। मकान संजय शर्मा का बताया गया है। होमगार्ड ने मौके पर पहुन्चकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
— ग्वालियर शहर में आनंद नगर, सागर ताल मेन रोड, मस्तान बाबा की दरगाह के पास घरों में पानी घुस गया है। लोगों ने कई जगह फोन किया लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची।
— सिंध नदी में बढ़ सकता है जलस्तर क्योंकि मड़ीखेड़ा बांध से पानी छोड़ा गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
— लगातार भारी बारिश से दतिया के विधुत सब स्टेशनों पर भरा पानी : बड़ोनी का लमकना विधुत सब स्टेशन, रारुआराय का कटापुर सब स्टेशन एवं इंदरगढ़ सब स्टेशन में बारिश का पानी भर गया है। लमकना में महुअर नदी का लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। सब स्टेशनों पर आउटसोर्स, सविंदा एव ऑपरेटर कर्मचारी तैनात हैं।