मशहूर फिल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा गांव में किया वृक्षारोपण

नवभारत न्यूज

रीवा, 16 नवम्बर, देश विदेश में ख्यात थिएटर एवं फिल्म जगत के चर्चित कलाकार कुमुद मिश्रा एक दिवसीय संक्षिप्त प्रवास पर मऊगंज पहुंचे. यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. अभिनेता कुमुद मिश्रा ने इस दौरान वृक्षारोपण भी किया.

मऊगंज के ओद्दा नदी के किनारे गांव में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारी गांव की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही है और आने वाले बच्चों को इससे न केवल अवगत कराने की ज़रूरत है बल्कि क्रियान्वयन की आवश्यकता है. प्रयास संस्था के ग्राम्यांचल शाखा के युवा संयोजक शालिवाहन सिंह ने कुमुद मिश्रा का आभार व्यक्त किया और कहा आपने अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम से बहुमूल्य समय निकाल कर हम ग्रामीण जनो और रंगकर्मियों में ऊर्जा का संचार किया है. बघेली बोली के नाटकों के संदर्भ में हुए विमर्श में कुमुद मिश्रा ने कहा कि बघेली के छोटे नाटकों के मंचन, यहां की संस्कृति और लोकपरंपरा को शामिल करते हुए करना चाहिए और अपसंस्कृति से अलग अच्छे नाटकों के मंचन किए जाने चाहिए. कुमुद मिश्रा को अनेक धारावाहिकों के साथ ही सुल्तान, राम सिंह चार्ली, राक स्टार, ‘रूस्तम’ ‘जानी एल एल बी’ नेटफ्लिक्स में ‘नजऱअंदाज’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है. रंगकर्मी राजेन्द्र सोनी, जीतेन्द्र मिश्रा, सुहेल सेन, लक्ष्मीकांत अनुरागी, अंकित चतुर्वेदी, शिवाजी राव भुवन कोल, ग्राम्यांचल के अन्य रहवासी उपस्थिति रहे.

Next Post

952 किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त 

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस द्वारा चलाया जा रहा प्रदेशव्यापी अभियान भोपाल, 16 नवम्बर. मध्यप्रदेश पुलिस अवैध नशे के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देश पर 16 नवम्बर […]

You May Like